बागपत..सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया


बागपत के बडौत नगर में जिस जगह पर 40 सालों से शहरभर की गंदगी डाली जाती थी, जहां हर समय गन्दगी का सम्राज्य स्थापित रहता था, जहां के स्थानीय निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे, वह स्थान अब बडौत शहर ही नहीं बल्कि यू कहें कि जनपद बागपत का सबसे खूबसूरत, सबसे सुंदर स्थल बन गया है। हरित प्राण ट्रस्ट व नगर पालिका चेयरमैन डॉ अमित राणा की संयुक्त मेहनत के चलते उसे सेल्फी प्वांइट के रूप में तब्दील कर दिया गया है जो अब गांधी रोड के आकर्षण का केंद्र बिंदु माना जा रहा है।

शहर के गांधी रोड पर मंगलवार को सेल्फी प्वाइंट का नगर पालिका के चेयरमैन अमित राणा ने उद्घाटन किया। हरित प्राण संस्था के प्रयास के बाद नगर पालिका की तरफ से यहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। इससे पहले यहां 40 सालों से शहर का कूड़ा एकत्र किया जाता था। चेयरमैन अमित राणा और हरित प्राण संस्था के अध्यक्ष डा. दिनेश बंसल ने कहा कि सेल्फी प्वाइंट शहरवासियों के लिए यादगार जगह बनेगी। इस मौके पर डा. सुखपाल तोमर, डा. आनंद तोमर, इतिहासकार अमित राय जैन, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

For More : VISIT

Previous Post Next Post