UPSC सिविल सर्विस का फाइनल रिज़ल्ट जारी, श्रुति शर्मा रहीं अव्वल


संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 (Civil Services Examination, 2021) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में  श्रुति शर्मा ने पहले स्थान प्राप्त किया है. संघ लोक सेवा आयोग ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. हालांकि आयोग ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी.

आयोग ने कहा कि श्रुति शर्मा पहले पायदान पर रही हैं जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है.

For More : VISIT

Previous Post Next Post