लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु ने बैडमिंटन सिंगल्स में भारत के लिए जीते गोल्ड


भारत की शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता लिया है. पहली बार महिला सिंगल्स में सिंधु ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया. बता दें कि शुरू से ही सिंधु ने आक्रमक खेल दिखाया जिसका जबाव विरोधी शटलर के पास नहीं था. पहले गेम में सिंधु ने  मिशेल ली को 21-15 से हराकर मैच में बढ़त बना ली  थी. दूसरे गेम को सिंधु ने 21-13 से जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया.

भारत ने बैडमिंटन में जीता 20वां गोल्ड मेडल, लक्ष्य सेन ने जीता पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला. भारत ने बैडमिंटन में जीता 20वां गोल्ड मेडल, लक्ष्य सेन ने जीता पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला, पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य से शानदार वापसी की, दूसरे गेम से लक्ष्य सेन एक अलग ही लय में नजर आए. भारत के लिए कुल 57वां मेडल था. मेलेशियाई खिलाड़ी मलेशिया के नग त्जे योंग को फाइनल मुकाबले में 2-1 से हराया.

For More : VISIT

Previous Post Next Post