एलन मस्क 1.5 अरब ट्विटर अकाउंट्स को करेंगे डिलीट, क्या आपका अकाउंट भी होगा बंद?


दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव किए गए हैं. एक तरह जहां कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी (Layoffs) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, दूसरी तरफ मस्क एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने ऐसे फैसले लिए हैं जिससे कि ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) को बड़ा झटका लगने वाला है. मस्क ने ट्विटर पर एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 1.5 अरब अकाउंट को डिलीट करने का फैसला किया है.

इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, ऐसे 1.5 अरब ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) को जल्द ही डिलीट कर दिया जाएगा, जो कई सालों से इनएक्टिव हैं. जो अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं, उन्हें प्लेटफॉर्म से हटाकर नए यूजर के लिए स्पेस बनाया जाएगा. इन 1.5 अरब अकाउंट को हटाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. ऐसे में टि्वटर यूजर्स को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं उनका अकाउंट तो बंद नहीं होने जा रहा है.

आपको बता दें कि एलन मस्क ने अपने ट्वीट में यह साफ कहा है कि जिन 1.5 अकाउंट को प्लेटफॉर्म से डिलीट (Twitter Account Delete) किया जाएगा, उनमें खासकर वह अकाउंट शामिल होंगे जो लंबे समय से इनएक्टिव (Inactive Accounts) है. इसका मतलब यह है कि जिन टि्वटर अकाउंट के जरिये काफी लंबे समय से किसी भी तरह का कोई पोस्ट या ट्विट शेयर या फिर किसी अन्य तरह की एक्टिविटी नहीं की गई है, उन्हें इनएक्टिव मानकर प्लेटफार्म से हटा दिया जाएगा.

क्या आपका ट्विटर अकाउंट भी होगा डिलीट

ऐसे में यह बात आपको जरूर परेशान कर रही होगी कि इन 1.5 अरब एकाउंट्स में कहीं आपका अकाउंट भी तो शामिल नहीं है जिसे डिलीट कर दिया जाएगा. तो आपको बता दें कि इस फैसले के तहत सिर्फ उन्हीं अकाउंट को डिलीट किया जाएगा जो कि एक्टिव नहीं है. इसके अलावा उन अकाउंट को भी डिलीट किया जाएगा जो कि वर्षों से लॉगइन तक नहीं किए गए हैं.

ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए आईफोन यूजर्स को देना होगा इतना चार्ज

इसके साथ ही ट्विटर पर ब्लू टिक (Blue Tick) को लेकर भी काफी मस्क ने कुछ दिन पहले एक बार फिर यूटर्न लिया है.सबसे पहले  मस्क ने एलान किया था कि अब  ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए 8 डॉलर चुकाना होगा. हालांकि  इस फैसले को वापस ले लिया गया. लेकिन अब मस्क का कहना है कि आईफोन (iPhone) यूजर्स को ट्विटर के जरिये ब्लू टिक वेरिफिकेशन (Blue Tick Verification) के लिए 11 डॉलर फीस देना होगा.

मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के बाद भारी संख्या में की कर्मचारियों की छंटनी

एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के तुरंत बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. इतना ही नहीं,  ट्विटर दुनिया भर में अपने लगभग 50% कर्मचारियों की छंटनी कर चुका है. इसी हफ्ते मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के डिप्टी जनरल काउंसिल जेम्स बेकर (James Baker) को नौकरी से निकाल दिया है. एलन मस्क ने  ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. इसको मस्क का कहना है कि उन्होंने अपनी भूमिका में रहते हुए सूचनाओं को दबाने और गलत ढंग से पेश करने का काम किया है.

For More : VISIT

Previous Post Next Post