मात्र 8 लाख में आने वाली ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार 4 साल में करेगी 9 लाख की बचत

Tata Tiago EV MR में 19.2kWh की बैटरी दी गई है। इसमें दी गई पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनॉज मोटर दी गई है जो कि 45 kW की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 250km की रेंज प्रदान कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार 6.2 सेकेंड में 0-60 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। Tiago EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,99,000 रुपये है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/jnv4JLt
Previous Post Next Post