कोडिंग प्रतियोगिता में AI को इस शख्स ने दी मात, मानव अभी तक मशीन से आगे

प्रोग्रामर प्रेजेमिस्लाव डेबियाक ने टोक्यो में एटकोडर वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2025 ह्यूरिस्टिक प्रतियोगिता में 10 घंटे की मैराथन कोडिंग के बाद AI से जीत हासिल की। इस कॉन्टेस्ट में प्रतिभागियों को 10 घंटों में एक कठिन ऑप्टिमाइजेशन दिक्कत को ठीक करना था। पहली बार ऐसी प्रतियोगिता हुई, जब किसी AI मॉडल ने किसी बड़ी ऑन-साइट वर्ल्ड चैंपियनशिप में टॉप मानव प्रोग्रामरों के साथ मुकाबला किया।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/EnoaQPM
Previous Post Next Post