iPhone 17 Air की कितनी हो सकती है कीमत, डिस्प्ले, डिजाइन और कैमरा समेत जानें सबकुछ

iPhone 17 Air के बारे में लॉन्च से पहले काफी कुछ खुलासा हो गया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 17 Air की कीमत ‌iPhone 16 Plus के बराबर होगी, जिसकी अमेरिका में शुरुआती कीमत $899 (लगभग 76,972 रुपये) है। Apple के नए iPhone 17 Air में Apple के Pro मॉडल की तरह टाइटेनियम केसिंग के बजाय एल्यूमीनियम चेसिस के साथ काफी स्लिम डिजाइन होगा। iPhone 17 Air की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/M3CY0Es
Previous Post Next Post