OnePlus Buds 4 India Launch: AI ट्रांसलेशन, गेम मोड वाले TWS ईयरबड्स 8 जुलाई को होंगे लॉन्च

OnePlus ने कन्फर्म कर दिया है कि वे 8 जुलाई को भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स (यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और यूके) में अपने लेटेस्ट OnePlus Buds 4 लॉन्च करने जा रही है। यही दिन है जब OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 भी लॉन्च होंगे। चीन में ये बड्स मई से ही बिक रहे हैं। OnePlus Buds 4 सिंगल चार्ज में 11 घंटे का प्लेबैक देने का वादा करते हैं और Hi-Res LHDC 5.0 और 3D Audio सपोर्ट करते हैं। इसमें 47ms का Ultra Low Latency Game Mode है, जो गेमर्स के लिए काम का साबित हो सकता है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/nCeFPDW
Previous Post Next Post