अब आपका नया YouTube अकाउंट भी करेगा ट्रेंड, जानें कैसे काम करता है Hype फीचर

YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर छोटे और उभरते हुए क्रिएटर्स की ग्रोथ के लिए Hype नाम का एक नया फीचर हाल ही में लॉन्च किया है। बदलते डिजिटल इकोसिस्टम में जब लाखों वीडियोज हर रोज़ अपलोड होते हैं, एक नए या मिड-रेंज क्रिएटर के लिए भीड़ में अलग दिखना मुश्किल होता है। ऐसे में, YouTube Hype फीचर इस गेम को पूरी तरह बदलने का दावा करता है। यह फीचर उन क्रिएटर्स के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है जिनके सब्सक्राइबर 500 से 5,00,000 के बीच हैं, यानी जिनका चैनल YouTube पर अभी पूरी तरह मेनस्ट्रीम नहीं हुआ है, लेकिन ग्रोथ के लिए तैयार है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/expan8N
Previous Post Next Post