ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की


टी20 विश्वकप की तैयारियों के लिए भारत अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत आज मौहाली से की. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रमक शुरुआत की और आखिर में 4 विकेट से भारत को इस मैच में हरा दिया. भारतीय  टीम ने खराब गेंदबाजी करते हुए फैंस को निराश किया. 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली है. 

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार समेत लगभग सभी ने खराब गेंदबाजी की और महंगे साबित हुए. अक्षर पटेल एक मात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने कुछ फाइट की थी. इससे पहले अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हार्दिक पांड्या ने अंत में तूफानी पारी खेली भारत की तरफ से सूर्यकमार यादव और केएल राहुल ने बड़ी पारियां खेलीं. हार्दिक पांड्या ने भी अपना आक्रमक रूप दिखाया और  अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में 208 रन बनाए थे जो ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिए. रोहित शर्मा और विराट कोहली आज के मैच में कुछ खास नहीं कर सके दोनों जल्दी ही आउट हो गए. केएल राहुल अर्शतक पूरा करने में कामयाब रहे. 

भारतीय टीम में आज जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत तो जगह नहीं दी गई. दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को इस पहले टी20 मैच में मौका दिया गया था. 

For More : VISIT

Previous Post Next Post