World Ozone Day 2022: अपने बच्चों को समझाएं ओजोन परत का महत्व, इस तरह संरक्षण की भावना महसूस करेंगे बच्चे


ओजोन के बारे में हम सभी ने स्कूल में जरूर पढ़ा था, लेकिन इसके संरक्षण के लिए शायद ही कुछ किया हो. लेकिन, जब हम पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ते जाते हैं तो हमारा फर्ज बनता है कि अपने बच्चों को भी ओजोन का महत्व बताएं और उन्हें वो गलतियां करने से रोकें जो हम करते रहे हैं. ओजोन लेयर (Ozone Layer) के संरक्षण और लोगों को इस विषय में जागरुक करने के लिए ही 1994 में सयुंक्त राष्ट्रसंघ (UN) की जनरल असेंबली ने 16 सितंबर के दिन को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस (International Day For Preservation Of Ozone) घोषित किया और तभी से हर साल इसे मनाया जाने लगा. विद्यालयों और कॉलेज आदि में इस दिन पर हर साल तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिनमें बच्चों को ओजोन से जुड़ी जरूरी जानकारियों से भी परिचित कराया जाता है. आप खुद भी अपने बच्चों को ओजोन परत के बारे में कुछ सामान्य ज्ञान दे सकते हैं जिससे उनमें ओजोन संरक्षण की भावना पैदा हो सके.

कैसे करें ओजोन लेयर का संरक्षण | How To Protect Ozone Layer

  • ओजोन एक प्रकार की गैस है जो पृथ्वी (Earth) के चारों तरफ एक सुरक्षा का कवच बनी हुई है. 
  • यह लोगों को सूरज की खतरनाक यूवी किरणों से बचाती है. 
  • ओजोन परत अगर नहीं होगी तो हमारी त्वचा सूरज की तेज किरणों से जल जाएगी, हमें स्किन केंसर हो सकता है, आंखों के रोग हो सकते हैं और साथ ही कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी रोग हमें घेर सकते हैं. 
  • साइकिल चलाने पर पर्यावरण प्रदूषण से भी बचता है और इससे ओजोन की क्षति होने से भी बचती है. आप अपने बच्चों को बाकि बच्चों के साथ एक ही कार में बैठकर स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करें. इसके साथ ही, बस में जाना कितना सही है उन्हें यह भी बताएं. 
  • घर के एसी (AC) को चलाने के बाद खिड़की दरवाजों को बंद रखना कितना जरूरी है बच्चों को बताएं. उनके कमरे में अगर एसी चलता है तो खिड़की खोलते समय एसी को बंद करने का महत्व समझाएं. 
  • बच्चे ओजोन संरक्षण में इस तरह भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि वे अपने माता-पिता और अन्य बढ़ों को उन कामों को करने से रोक सकते हैं जो ओजोन की क्षति का कारण बनते हैं. 
  • ओजोन में लगातार बढ़ रहा छेद इस बात का संकेत है कि हमें ओजोन परत के प्रति सचेत हो जाना चाहिए और पर्यावरण को नुकसान पहुंताने वाले कामों को नहीं करना चाहिए.

For More : VISIT

Previous Post Next Post