कार की पिछली सीट पर बिना सीट बेल्ट के पकड़े जाने पर भी अब लगेगा जुर्माना


कार में बैठने वाले सभी लोगों को अब सीट बेल्ट लगाना जरूरी होगा. गौरतलब है कि आमतौर पर अभी पीछे की सीट पर बैठने वाले लोग अक्सर सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं लेकिन बढ़ते हादसों को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कार में सवार सभी लोगों को सीट बेल्ट लगाना जरूरी होगा.केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक कार्यक्रम में साइरस मित्री की कार दुर्घटना में हुई मौत का भी जिक्र किया. गडकरी ने इस कार्य्रकम के दौरान जुर्माने की बात कही.

उन्‍होंने कहा कि कार ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठने वाले को सीट बेल्ट तो लगाना ही है. इसके साथ ही यदि कार में पीछे वाली सीट पर बैठने वाले अगर सीट बेल्ट नही लगाएंगे तो उन्हें जुर्माना भरना होगा. अगले तीन दिनों में केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी होगा. ये सभी कारों के लिए नियम लागू किया जाएगा. इसे राज्य सरकारों को लागू कराना होगा.

For More : VISIT

Previous Post Next Post