सबा करीम की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, India नहीं बल्कि यह देश बन सकता है T20 वर्ल्ड कप चैंपियन


भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने चौंका दिया है. दरअसल, पूर्व चयनकर्ता ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर उस टीम का नाम बताया है जो इस बार टी-20 में चैंपियन बन सकती है. स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए सबा करीम ने कहा है कि इस बार भी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Saba Karim) का चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम बन  (Australia) सकती है. उन्होंने कहा है कि टीम के पास वो सभी कारगर पहलू मौजूद हैं जो एक विश्व विजेता टीम में होनी चाहिए.

बता दें कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की भी विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम थी. अपनी बात आगे रखते हुए सबा करीम ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के पास इस फॉर्मेट में बड़े से बड़े बल्लेबाज हैं जो किसी भी समय मैच का पासा पलट सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज बड़े से बड़े मैदान पर रन बना सकते हैं, मुझे लगता है कि इस टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं एक बार फिर से टीम को खिताब जीत सकते हैं.'

अपनी बात आगे रखते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में बड़े-बड़े मैदान हैं, ऐसे में वहां पर तूफानी बल्लेबाजों की जरूरत पड़ती है. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया तगड़ी टीम है, इस बार टूर्नामेंट उनके देश में ही होने वाली है. ऐसे में इसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को जरूर मिलेगा.' साल 2021 में खेले गए टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई थी. 

बता दें कि 'टी20 वर्ल्ड कप का सुपर 12 स्टेज 22 अक्टूबर को सिडनी में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के साथ शुरू होगा, भारत अपना पहला मैच टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेगा.

For More : VISIT

Previous Post Next Post