Netflix को प्रभास का मजाक उड़ाना पड़ा भारी


फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री के जाने-माने स्‍टार ‘प्रभास' (Prabhas) का मजाक उड़ाकर नेटफ्लिक्‍स (Netflix) ‘मुसीबत' में आ गया है। प्रभास पर की गई टिप्‍पणी से उनके फैंस खासे नाराज हैं और नेटफ्लिक्‍स के खिलाफ मुहिम छेड़ रहे हैं। लोगों ने इस प्‍लेटफॉर्म को अनसब्सक्राइब करने की धमकी दी है। प्रभास के कई फैंस ने तो नेटफ्लिक्‍स का सब्‍सक्र‍िप्‍शन छोड़ते हुए ऐप को अनइंस्‍टॉल कर दिया है। हाल ही में 'अनसब्सक्राइब नेटफ्लिक्स' नाम का हैशटैग भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता हुआ नजर आया। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर मामला क्‍या है। 

दरअसल, ‘नेटफ्लिक्स इंडोनेशिया' ने प्रभास की एक फ‍िल्‍म ‘साहो' का वीडियो सोशल मीडिया पर फिल्म शेयर किया है। वीडियो में प्रभास पहाड़ से छलांग लगाते हुए एक बैग को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए  ‘नेटफ्लिक्स इंडोनेशिया' ने कैप्शन लिखा, ‘कामू नीनया इनी अकी आपा?'। इसका मतबल होता है, वॉट एक्शन इज दिस? यानी यह क्‍या ऐक्‍शन है।

‘नेटफ्लिक्स इंडोनेशिया' का यह कमेंट प्रभास के फैंस को पसंद नहीं आया। उनका मानना है कि नेटफ्लिक्स जैसे प्‍लेटफॉर्म ने उनके पसंदीदा अभ‍िनेता का मजाक उड़ाया है। गुस्‍साए फैंस अब नेटफ्लिक्स को सबक सिखाने के मूड से ऐप को अनसब्सक्राइब करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी मुहिम सी छिड़ी हुई है। यह कमेंट ‘नेटफ्लिक्स इंडोनेशिया'  ने किया, जिसका खामिायाजा भारत में नेटफ्लिक्स को उठाना पड़ सकता है।

हालांकि ‘नेटफ्लिक्स इंडोनेशिया' ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। प्रभास की फिल्म 'साहो' साल 2019 में रिलीज हुई थी। यह बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। निर्देशक सुजीत की इस फ‍िल्‍म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे जैसे सितारे नजर आए थे। बहरहाल बात करें सोशल मीडिया पर उठे तूफान की, तो प्रभास के फैंस काफी गुस्‍से में नजर आ रहे हैं। कई यूजर कह रहे हैं कि वह नेटफ्लिक्‍स का ना सिर्फ अनइंस्‍टॉल करेंगे, बल्कि अपने जानने वालों से भी इसका सब्‍सक्र‍िप्‍शन छोड़ने के लिए कहेंगे। 

अभिनेता की अप‍कमिंग फ‍िल्‍मों की बात करें, तो सबसे ज्‍यादा बज आदिपुरुष ने क्रिएट किया है। हाल में इसका टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें रावण के रोल में सैफ अली खान के गेटअप की काफी आलोचना हुई थी। फ‍िल्‍म के वीएफएक्‍स पर भी यूजर्स ने सवाल उठाए थे। कहा जा रहा है कि आदिपुरुष को अब अगले साल जून तक रिलीज किया जा सकता है। पहले इसे जनवरी में रिलीज किया जाना था।

For More : VISIT

Previous Post Next Post