MG Motor ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster, 200 kmph की टॉप स्पीड 

MG Cyberster का प्राइस 74.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसकी लॉन्च से पहले बुकिंग कराने वालों के लिए प्राइस घटकर 72.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का होगा। इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में 77 kWh अल्ट्रा-थिन बैटरी पैक है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 580 किलोमीटर की है। यह ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ है जो 510 PS और 725 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/SN4KvPG
Previous Post Next Post