Realme Buds T200 भारत में लॉन्च, ANC सपोर्ट के साथ 50 घंटे तक चलेगी बैटरी, जानें कितनी है कीमत

Realme ने भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स Realme Buds T200 लॉन्च कर दिए हैं। Realme Buds T200 की कीमत 1999 रुपये है। यह 300 रुपये के बैंक ऑफर के बाद 1699 रुपये में मिलेगा। Realme Buds T200 में 12.4 मिमी डायनामिक बेस ड्राइवर दिए गए हैं। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.4, ड्यूल डिवाइस कनेक्शन और गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट है। ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं।

from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/roZLPsI
Previous Post Next Post